दतिया । संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने तीन शासकीय कर्मचारियों की असमय मृत्यु के उपरंात उनके बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश प्रदान किए।
जनसंपर्क मंत्री डाॅ. मिश्र द्वारा जलसंसाधन विभाग में महश्ष पटेरिया के मृत्यु के उपरांत उनके पुत्र श्रीनाथ पटेरिया को सेवढा तहसील में बाबू के पद पर पदस्थति आदेश दिया। चतुर सिंह अहिरवार की बीमारी पर मृत्यु के कारण उनके पुत्र रघुवीर अहिरवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थति का ओदश दिया। इसी क्रम में भूपेन्द्र सिंह सिरोनिया को केवल दसवीं पास होने के कारण भाण्डेर तहसील में भृत्य के पद पर पदस्थति का अनुकंपा नियुक्ति पत्र दिया।
Post a Comment