राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बल के जवानों से इस तरह की जानकारियों को सच नहीं मानने की अपील करते हुए कहा

मंथन न्यूज़ नई दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बल के जवानों से सोशल
Image result for rajnath pic मीडिया पर फैलाई जा रही गलत खबरों और अनर्गल जानकारियों से बचने की अपील की है. सिंह ने आज यहां सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की खुफिया इकाई की शुरुआत करते हुये सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचनाओं को आगे नहीं बढ़ाने के प्रति आगाह किया. सिंह ने कहा कि व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर सहित सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर देशविरोधी और अराजक तत्व अनर्गल जानकारियां फैला रहे हैं. लोग इन्हें सच मानकर आगे बढ़ा देते हैं. सिंह ने सशस्त्र बल के जवानों से इस तरह की जानकारियों को सच नहीं मानने की अपील करते हुए कहा कि इनकी पुख्ता जांच किए बिना आगे न बढ़ाएं.
इससे पहले उन्होंने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के सेवानिवृत्त और शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिये शुरु किए गए मोबाइल एप 'वार्ब' को एसएसबी की कारगर पहल बताया. उन्होंने इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए सशस्त्र बल के प्रत्येक अधिकारी से संबद्ध बल के कम से कम एक शहीद के परिवार की देखभाल या किसी अन्य प्रकार से मदद करने की जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस पहल से न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि सरकार की भी मदद होगी. सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल के जवानों की पारिवारिक या अन्य गंभीर निजी समस्याओं से निपटने की भी मंत्रालय ने पहल की है. उन्होंने कहा कि इसके लिये मंत्रालय द्वारा जल्द ही कार्ययोजना का खुलासा किया जायेगा.
इस अवसर पर सिंह ने एसएसबी के शहीद जवानों के शौर्य की दास्तान पर आधारित पुस्तक 'प्राइड आफ एसएसबी' का अवलोकन किया. उन्होंने कल्याण योजना के तहत शहीद जवानों के 19 बच्चों को शैक्षिक सहायता राशि प्रदान की. इससे पहले एसएसबी की महानिदेशक अर्चना रामसुंदरम ने बताया कि वार्ब एप के जरिये सीएपीएफ के सेवानिवृत्त जवान और उनके परिजन अपनी समस्याओं और शिकायतों का समाधान पा सकते हैं. इसमें जवानों की पेंशन संबंधी समस्याओं या शिकायतों के अलावा जवानों के बच्चे रोजगार, शिक्षा और प्रशिक्षण संबंधी जानकारियां भी हासिल कर सकेंगे.
रामसुंदरम ने एसएसबी की अन्य उपलब्धियों का जिक्र करते हुये बताया कि सीमावर्ती इलाकों में तैनात जवानों के परिजनों के लिये दिल्ली सहित 11 अन्य शहरों में आवास सुविधा दी जायेगी. इसी तरह आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी एसएसबी ने योगदान की पहल करते हुये बल के सलोनीबाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने की भी पहल की है. इस मौके पर खुफिया ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन ने 650 कर्मियों के साथ शुरु की गयी एसएसबी की खुफिया इकाई को समग्र खुफिया तंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे नेपाल और भूटान की खुली सीमा से होने वाली तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी.