मंथनन्यूज शिवपुरी- मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह जी दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर रहेंगें इस दौरान वे 19 तारीख को दोपहर 1बजे डबरा से दतिया मॉ पिताम्बरा के दर्शन के पश्चात शिवपुरी के लिए रवाना होगें 4 बजे शिवपुरी सर्किट हाऊस पँहुचगें एवं जन्प्रतिनिधियो. से मुलाकात करेंगें ।
20 तारीख को प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह जी जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे.| निर्माण विभाग के अधिकारीयो से चर्चा करेंगें । स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक करेंगे तत्पश्चात नरवर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं नरवर में जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यों का निरीक्षण करेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे ।तत्पश्चात ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
Post a Comment