मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने रीवा में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति की बैठक ली

मंथन न्यूज रीवा प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजनान्तर्गत जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति की बैठक प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की गई। डॉ. मिश्र ने निर्देश दिये कि इन केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास से राशि उपलब्ध करायी जाए। इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मर्चुरी स्थापित की जाए। मंत्री डॉ. मिश्र ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये