एसपीएस गोल्ड कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गीता पब्लिक स्कूल ने जीता

मंथन न्यूज़ शिवपुरी -एसपीएस गु्रप द्वारा शिवपुरी में पहली बार महिलाओं के लिए आयोजित किए गए एसपीएस गोल्ड कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल गीता पब्लिक स्कूल की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर हैप्पीडेज की टीम को हराकर जीता। इससे पूर्व फाइनल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ने प्रतियोगिता ने प्रतियोगिता के आयोजक अशोक ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि मुझे बड़ी खुशी और हर्ष है कि शिवपुरी में महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई है। श्री सिंधिया ने कहा कि महिलाओं में अपार क्षमता है और उन्होंने खेलकूद के क्षेत्र में जिस तरह से देश का नाम रोशन किया है यह हमारे लिए न केवल प्रसन्नता बल्कि गौरव की बात भी है। उन्होंने साहिनी महिवाल, पीवी सिंधु और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडिय़ों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम से देश को गौरवान्वित किया है। यही क्षमता शिवपुरी की लड़कियों और महिलाओं में देखने को मिल रही है। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, विशिष्ट अतिथि सुनील लाहौरे मुख्य चयनकर्ता एमपीसीए, रवि पाटनकर सचिव जीडीसीए, संजीव अग्रवाल क्यूरेटर बीसीसीआई, अनंत पुरोहित स.सचिव जीडीसीए, वीके शर्मा एवं संजय सिंह सह. सचिव जीडीसीए आदि अथितियोंं का स्वागत एसपीएस गु्रप संचालक अशोक ठाकुर, संजय सांखला, मुकेश जैन मानसेवी सचिव, पंकज भास्कर, सुनील तिवारी ने किया। समापन समारोह का संचालन वसीम खान एवं गिरिश मिश्रा मामा द्वारा किया। खेल प्रेमी के रूप में शाहिद खान, पवन शर्मा, गोपेन्द्र जैन, एन्टोनी जोंस, शिवकुमार गौतम, अशोक रंन्गढ, राजेन्द्र शर्मा आदि स्कूल संचालक सहित पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया। 


प्रतिवर्ष भव्य स्तर पर आयोजित होगी प्रतियोगिता: अशोक ठाकुर
प्रतियोगिता के आयोजक अशोक ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता भव्य स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी। महाराज साहब के मार्गदर्शन में हम इन बच्चियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाएंगे। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने कम समय में ही अपनी टीमों को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार किया इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। श्री ठाकुर ने प्रतियोगिता के संबंध में जिक्र करते हुए कहा कि जिस दिन हमारे देश की महिला टीम फाइनल मैच हारी थी तभी मैंने सोचा कि बच्चियों के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। इसके बाद ही इस टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लिया। उन्होंने खिलाडिय़ों की भी तारीफ करते हुए कहा कि बच्चियों ने तेज धूप में जो जज्बा दिखाया है वह काबिले तारीफ है।

21 रनों ने हैप्पीडेज को हराकर गीता पब्लिक ने जीता खिताब
मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस कराया गया। टॉस गीता पब्लिक स्कूल की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में गीता पब्लिक स्कूल ने 3 विकेट के नुकसान 102 रन बनाएं, जवाब में हैप्पीडेज की टीम 81 रन ही बना सकी। इस प्रकार गीता पब्ल्कि स्कूल ने फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 सितम्बर को हुआ था और 29 सितम्बर को समापन। प्रतियोगिता में जिसमें सात टीमों ने भाग लिया जिनमें एसपीएस स्कूल, हैप्पीडेज, गीता पब्लिक, एसपीएस कॉलेज शा. कन्या विद्यालय, रेडियेंट, संस्कार स्कूल की टीमें शामिल रहीं।