दक्षिण की उत्तर कोरिया को मानवीय सहायता, 52 करोड़ की मदद दी

सियोल, रायटर। युद्ध के बादल छाए होने के बावजूद दक्षिण कोरिया ने पड़ोसी उत्तर कोरिया को आठ मिलियन डॉलर (52 करोड़ रुपये) की मानवीय सहायता देने का प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है। यह सहायता बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए होगी। इस बीच अमेरिका में मौजूद उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना भौंकने वाले कुत्ते से कर दी है। जबकि चीन ने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। इसलिए संबद्ध पक्षों को संयम बरतना चाहिए।

दक्षिण कोरिया सरकार ने कहा है कि राजनीतिक स्थिति का मानवीय सहायता पर असर नहीं होना चाहिए। इसी के चलते मानवीय सहायता की परंपरा को जारी रखा गया है। इससे पूर्व दिसंबर 2015 में इस तरह की सहायता दी गई थी। यह सहायता संयुक्त राष्ट्र की संस्थाओं के जरिये दी जाएगी।

संयुक्त राष्ट्र आमसभा में भाग लेने गए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने राष्ट्रपति ट्रंप के मंगलवार को दिये भाषण के जवाब में अभद्र टिप्पणी की। ट्रंप के उत्तर कोरिया का समूल नाश करने और तानाशाह किम जोंग उन को रॉकेटमैन कहे जाने पर हो ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणियों से कुत्ते जैसी आवाज आ रही हैं। इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुत्ते भौंकते रहते हैं और परेड चलती रहती है।

ट्रंप अगर सोचते हैं कि भौंकने से हमारे ऊपर कोई फर्क पड़ेगा तो वह सपना देख रहे हैं। उल्लेखनीय है तीन सितंबर को उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के बाद से अमेरिका और उत्तर कोरिया के रिश्ते और तल्ख हुए हैं। दोनों के नेताओं ने एक-दूसरे को बर्बाद करने की धमकी दी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को तेल निर्यात में कटौती की है और उससे टेक्सटाइल उत्पाद लेने पर रोक लगा दी है।