श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल यानी BSF को जम्मू कश्मीर में बडी सफलता हासिल की है। दरअसल BSF ने जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाया है। यह सुरंग 14 फिट लंबी है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि इस सुरंग कास इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया जा सकता था। आशंका है कि यह सुरंग पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनाई गई होगी। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारत मेें घुसपैठ करते रहते हैं।
हाल ही में सुरक्षाबलों ने बैट सहित कई पाकिस्तानी आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए ढेर कर दिया था। अरनिया सेक्टर में मिली सुरंग के बारे में बीएसएफ ने शनिवार को जानकारी दी। हांलांकि इसके बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। इससे पहले शुक्रवार को बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच करीब सात महीने बाद फ्लैग मीटिंग हुई थी।
Post a Comment