प्रदेश कार्यसमिती सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने ली बैराड़ मंडल की बैठक....

मंथन न्यूज बैराड प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा ने बूथ तथा ग्राम केंन्द्र स्तर तक स्वच्छता अभियान सुचारू रूप से चलाया जाऐ इसलिए प्रदेश कार्यसमिती सदस्य श्री सुरेन्द्र शर्मा जी ने बैराड़ मंडल की बैठक ली। मंडल की बैठक में मुख्य रूप से विधायक पोहरी श्री प्रहलाद भारती,मंडल के प्रभारी श्री जगदीश रावत जी उपस्थित थे तथा बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामबाबू मंगल ने की।
बैठक में शर्मा जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता अभियान संबधी विजन को कार्यकर्ताओं के सामने रखा और स्वच्छता अभियान पखबाड़ा मंडल प्रभारी के रूप ग्राम व नगर केंन्द्रों तक जाने के लिए अपनी प्रतिबध्दता जताई कार्यक्रम की विन्दूवार रूपरेखा तय की।विधायक श्री भारती ने सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी,ग्राम केंन्द्र संयोजकों को स्वच्छता अभियान को एक मिशन के रूप में ले एवं संकल्प लें की हम अपने देश,नगर गांव कैसे स्वच्छ बना सकते हैं ऐसी संभावानाओं पर कार्य करेंगे।मंडल प्रभारी श्री जगदीश रावत जी ने कार्यकर्ताओं को स्वच्छता अभियान में तन मन से जुट जाने का आव्हान किया।मंडल अध्यक्ष रामबाबू मंगल जी ने ग्राम केंन्द्र बार जैसे 25 तारीख को दीनदयाल जंयती के अवसर पर ग्राम देवरी,ककरई,जौराई,गाजीगण,ककरौआ,गोवरधन में तथा 2 अक्टूवर को गांधी जयंती पर भोंराना,वीलवरा माता,बागोदा,दुल्हारा,मारोरा तथा बैराड़ नगर के कार्यक्रम की रूप रेखा बनाकर संयोजक बनाऐ तथा सभी जगह स्वयं के उपस्थित रहने की प्रतिबध्दता जताई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप डॉ जनवेद वर्मा,ज्ञान सिंह चौहान,मुन्ना रावत,रघुवीर यादव,रामसेवक धानुक,राजकुमार शर्मा,प्रदीप त्रिवेदी,धीरज व्यास,नरोत्तम रावत,देवेन्द्र गुप्ता,पवन सोनी,सतीस योगी,रमेश यादव,मोहर सिंह यादव,हाकिम सेन,गजेन्द्र यादव,टीटू भाई,राजू नामदेव,शिवनारायण खटीक,संजय तोमर,रामू बंसल,अभीजीत भदौरिया,प्रिंस प्रजापति,अभिषेक गुप्ता,आशुतोष व्यास,गायत्री ओझा,सीमा नामदेव,प्रमोद परिहार,श्याम सोनी,पुष्पराज वर्मा,अंकित भारद्वाज आदि मौजूद थे।....