गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में किया श्रमदान

मंथनन्यूज भोपाल गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस पर सागर जिले की जनपद पंचायत मालथौन के ग्राम बादरी में श्रमदान किया। यहाँ स्वच्छता ही सेवा राष्ट्र-व्यापी अभियान के तहत बोरीबंधान का काम भी किया गया। इस मौके पर स्वच्छता रथ को रवाना किया गया। सागर जिले में 10 हजार शौचालय के लिये गड्ढों की खुदाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके पहले श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान करने के लिये प्रोत्साहित किया।

गृह मंत्री श्री सिंह ने 'जल रोको'' अभियान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पानी अमूल्य संसाधन है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि कम पानी वाली फसल का चयन करें। इससे जल-स्रोतों में पानी की उपलब्धता सालभर बनी रहेगी।