कन्या महाविद्यालय के समीप पुलिस देख भागे मजनू

Image result for manthannews photoपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी -शहर के लाल कॉलेज कन्या महाविद्यालय के समीप शुक्रवार को महिला डेस्क टीम को देखकर मजनू भागते नजर आए। यहां अक्सर मोबाइल और बाइक पर मजनू की मौजूदगी बनी रहती है जिसे लेकर पुलिस ने आज आकस्मिक छापामारी की नतीजे में मौके पर मिले मजनू पुलिस को देख भाग निकले। कुछ मजनू पुलिस के हत्थे भी चढ़े जिन्हें पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। डेस्क प्रभारी आनंद राय ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं के आसपास सादा वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी और इसी तरह कार्रवाई अंजाम दी जाएगी।