
मंथन न्यूज़ शिवपुरी - वार्ड नंबर 39 की ठकुरपुरा हरिजन बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी वार्ड क्रमांक 39 की महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि बस्ती में जो शराब की दुकान संचालित हो रही है उसे तत्काल बहा से कहीं और शिफ्ट किया जाए नहीं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे महिलाओं का कहना है दुकान बस्ती के निकट होने के कारण बस्ती के निवासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है सुबह से ही देर रात तक दुकान पर शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है असामाजिक तत्व शराब पीकर मां बहन की गालियां देकर झगड़ा-फसाद बा उत्पाद करते हैं यहां तक की शराबियों के आए दिन के इस उत्पाद से मोहल्ले की शांति भंग होती है महिलाएं हैंडपंप पर पानी भरने नहीं जा पाती और तो और मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चों में गलत संस्कार पढ़ रहे हैं बच्चे कालिया सीख रहे हैं और उनकी शिक्षा पर भी बुरा असर पड़ रहा है यहां की इस संबंध में शराब के दुकानदारों से कई बार कहने पर भी इस दुकान को यहाँ से नहीं हटया जा रहा है यहां की प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ही इस दुकान को यहां से हटवाया जाना संभव है क्योंकि या दुकान क्षेत्र के निवासियों के लिए भरी सर दर्द का सबक बन चुकी है इसलिए हम महिलाएं आवेदन लेकर जिलाधीश महोदय के समक्ष आए हैं अगर इस शराब की दुकान को तत्काल नहीं हटाया गया तो हम महिलाएं को उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा
Post a Comment