मध्य प्रदेश गृह मंत्री के घर हुई बैठक, उपचुनावों को लेकर हुई प्लानिंग

गृह मंत्री के घर हुई बैठक, उपचुनावों को लेकर हुई प्लानिंगपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ -मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के घर पर प्रदेश के तीन दिग्गज मंत्रियों की हुई हाईलेवल मीटिंग राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मीटिंग में संभावित मुंगावली और कैलासर के उप-चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.

जानकारी के मुताबिक चुनाव की तैयारी के लिए हाईकमान ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की अध्यक्षता में 8 लोगों की एक टीम बनाई है जो कि इन उपचुनावों को लेकर प्लानिंग में जुट गई है. इसी के तहत जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान पवैया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया मीटिंग में शामिल हुए.

सूत्रों की मानें तो चुनावों के लिए खास तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ रणनीति पर काम किया जा रहा है. हालांकि बीजेपी के मुताबिक सिंधिया उनके लिए कोई खतरा नहीं है और आगामी उपचुनावों में भारी मतों से बीजेपी की जीत होगी.

जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया. वहीं मंत्री जयभान पवैया  ने कहा कि भावनाओं को समझना चाहिए शब्दों को क्यों पकड़ रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बीजेपी के लिए चुनौती है. हालाकि झा ने सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया.