गीता पब्लिक स्कूल के बच्चो ने शिक्षको के साथ मिलकर  125 फीट की फुटबॉल की आकृति बनाई  

मंथन न्यूज़ पूनम पुरोहित शिवपुरी -धन धना धन गोल/125 फ़ीट की फुटबॉल 

            या

 थैंक यू ... फीफा

 फीफा टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर में है मगर इस बार टूर्नामेंट का विशेष महत्व है क्योंकि मेजबानी का जिम्मा मिला है हमारे भारत को

 सरकार  द्वारा सभी खेलों को बढ़ावा मिलने पर हमारे देश के नागरिक  इस  सुनहरे अवसर पर अपने तरीके से आभार व्यक्त कर समर्थन दे रहे हैं

 शिवपुरी के गीता पब्लिक स्कूल के कक्षा 1 से 12 तक केमें 2250 बच्चों ने  शिक्षक के साथ मिलकर  125 फीट की फुटबॉल की आकृति बनाई    साथ ही भारत का तिरंगा बनाया गया जो इस प्राप्त अवसर का स्वागत करते हुए धन्यवाद दे रहा है

विद्यार्थियों द्वारा इस एक्टिविटी को करने का एक और उद्देश्य है सरकार तक अपना संदेश पहुंचाना

  विद्यार्थी सरकार  से आशा रखते हैं कि इसी तरह वह सभी खेलों को बढ़ावा देती रहे ताकि खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थी एवं उभरते युवा को अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिलता रहे 

इस मौके पर स्कूल बैंड ने शानदार संगीत से विद्यार्थियों का मनोरंजन किया

विद्यार्थी की संख्या- 2250

फुटबॉल का आकार- 125 फ़ीट

तिरंगे की लंबाई 45 फ़ीट 

 एक्टिविटी को करने का समय- 18 मिनट