पुनम पुरोहित मंथन न्यूज-
मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भावांतर भुगतान योजना पर मंत्रियों से बात की। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में किसानों से बात कर योजना के संबंध में जानकारी दें, इसके साथ ही जो समस्याएं हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करें। सीएम ने अधिकारियों से उड़द के भाव कम होने पर मौजूदा खरीदी प्रक्रिया को जारी रखने या फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी शुरू करने के विकल्प पर विचार करने को कहा।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया प्रदेश सरकार अगले दो-तीन साल में करीब 1500 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल भवन बनाएगी। इसके लिए करीब दो हजार करोड़ रुपए की मंजूरी भी बैठक में दी गई। एक अन्य फैसले में सीप कोलार लिंक परियोजना के द्वितीय पुनरीक्षित अनुमान को भी स्वीकृति दी गई। योजना से करीब 13 गांव की 8000 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई क्षमता विकसित होगी।
कैबिनेट में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के लिए 6 पद स्वीकृत किए गए। साथ ही जल संसाधन विभाग की कमांड क्षेत्र विकास योजना के तहत फील्ड चैनल व अन्य निर्माण कार्यों के लिए 1566 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना में बदलाव भी बैठक में मंजूर किए गए अब अर्ध घुमक्कड़ और महिलाएं भी योजना में शामिल होंगे।
Post a Comment