ऐसी नौकरी के चक्कर में कहीं आप भी मत आ जाना

job fraud news indore 20171025 105350 25 10 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल - नौकरी दिलवाने वाली एक कंपनी ने 60 युवाओं से 5-5 हजार रुपए लेकर निजी कंपनी में नौकरी का झांसा दिया। सभी को 25 से 30 हजार रुपए वेतन देना तय किया था। कुछ दिनों के लिए युवाओं को निजी कंपनी में नौकरी करवाने के बाद हटा दिया गया। पीड़ित युवा मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे।
गौरतलब है संगीत इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी में काम करने वाले 60 से ज्यादा कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर से शिकायत की है। इनका कहना है सितंबर में कंपनी के मालिक अनुज शर्मा उर्फ अनुज भोमिया ने ये रुपए मोबाइल टैबलेट दिलाने के नाम पर लिए थे लेकिन 15 दिन बाद ही कंपनी ने सभी को बाहर निकाल दिया। जब रुपए मांगे तो वह शहर से ही भाग गया। अपर कलेक्टर ने शिकायत सुनने और आवेदन लेने के बाद समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
बच्चे को ससुराल पक्ष से खतरा
खजराना गणेश मंदिर के मैनेजर महाराजसिंह कुशवाहा की बहू माधुरी सिंह ने जनसुनवाई में शिकायत करते हुए कहा कि वह छह साल से ससुराल पक्ष से अलग है। खुद और बच्चे को न्याय दिलाने के लिए लगातार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। माधुरी ने शिकायत में कहा कि उसका पति दो दिन पहले ही जेल से छूटा और उनके न्यू वैभव लक्ष्मी नगर स्थित घर में उसकी पिटाई की। वह खजराना थाने गई लेकिन पुलिस ने बाहर निकाल दिया।
कोर्ट ने स्टे दिया फिर भी निगम भेज रहा नोटिस
जनसुनवाई में सांईनाथ मार्केट के रेडीमेड कपड़ा दुकान संचालक शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि नगर निगम तीन बार से लगातार दुकानें खाली करने और किरायेदारी से बेदखल करने के लिए नोटिस दे रहा है जबकि दुकान की लीज 2044 तक है। मार्केट के अध्यक्ष दीपक खत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले महापौर और नगर निगमायुक्त को भी इस बात की सूचना दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि दुकानें सही रूप से संचालित हो रही हैं। इसके बावजूद भी नोटिस भेजे जा रहे हैं।