मंथन न्यूज़ दिल्ली लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के मौके पर देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
थोड़ी देर में पीएम मोदी नेशनल स्टेडियम से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस आयोजन में कैबिनेट के कई मंत्रियों समेत देश की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी.
'रन फॉर यूनिटी' में इस बार स्टार शटलर पीवी सिंधु, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह हिस्सा ले रहे हैं.
केंद्र सरकार ने सरदार पटेल की जयंति को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस आयोजन में शपथ कार्यक्रम के बाद दिल्ली के नेशलन स्टेडियम से इंडिया गेट तक डेढ़ किलोमीटर की दौड़ लगाई जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी थी. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के जरिए कहा, 'सरदार वल्लभभाई पटेल ने लाखों भारतीयों को 'एक राष्ट्र, एक संविधान' के अंतर्गत लाना सुनिश्चित किया और एकता और देशभक्ति का उनका संदेश 'न्यू इंडिया' के लिए एक प्रेरणा है'.
Post a Comment