कर्मचारियों ने दिया ट्रेन को हाथ से धक्का,जाने अब रेलवे क्यों देगा 10 हजार का इनाम

मंथन न्यूज़ पूनम पुरोहित मुंबई -पश्चिम रेलवे ने उन कर्मचारियों और कुलियों को दस हजार का इनाम देने का ऐलान किया है, जिन्होंने अपने हाथ से ट्रेन को धक्का देकर प्लेटफॉर्म पर                                                              train shunted with hand img 23 10 2017
घटना दिवाली के दिन की है। जब रेलवे के चालीस कर्मचारियों के साथ कुलियों ने मुंबई सेंट्रल से लखनऊ के बीच चलने वाली सुविधा एक्सप्रेस को अपने हाथों से धक्का देकर दोबारा प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया।
16 कोच की ये ट्रेन गुरुवार सुबह तकरीबन पौने आठ बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो से चली और आगे रेड सिग्नल पर खड़ी थी। ऐसे में ग्रीन सिग्नल होने से पहले ही लोको पायलट ने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया। उस वक्त ट्रेन जिस ट्रैक पर थी, वो डेड एंड की तरफ जा रहा था।
ऐसे में ट्रेन का इंजन डेड-एंड की तरफ चला गया, जहां ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन नहीं थी। ऐसे में ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर लाने में परेशानी हो रही थी, क्योंकि इंजन को जरुरी पावर सप्लाय नहीं मिल पा रहा था। वहीं प्लेटफॉर्म खत्म होने की वजह से ट्रेन के पीछे भी इंजन नहीं लग पा रहा था।
मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने पहले मुसाफिरों को नीचे उतारा और फिर ट्रेन को रेलवे कर्मचारियों और कुलियों ने धक्का देकर दोबारा प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया। ये पहला मौका है, जब किसी ट्रेन को हाथ से धक्का देकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया गया हो।
इस मामले में मुंबई के डीआरएम मुकुल जैन ने रेलवे कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, कुलियों और पोर्टर को इनाम देने का ऐलान किया है।