थैले में बंद, गले में रस्सी, मुंह में कांटे और शरीर पर लगी थी चींटियां

पुनम पुरोहित मंथन न्यूज-
इंदौर। बदनावर के प्रतापपुरा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में सुबह अजीब आवाज आने से ग्रामीण सहम गए। झाड़ियों के पीछे जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची थैले में बंद मिली। उसके मुंह में कांटे और शरीर पर चींटियां लगी थीं। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और अब बच्ची की मां की तलाश की जा रही है।

 

- जानकारी के अनुसार, सड़क से लगी झाड़ियों में सुबह किसी के रोने की आवाज आ रही थी। आवाज सुन एक पल के लिए ग्रामीण सहम गए और फिर हिम्मत कर झाड़ियों के पीछे जाकर देखा तो एक थैला पड़ा दिखाई दिया। जब उन्होंने थैला खोला तो उसमें एक नवजात रो रही थी।
 

गले में रस्सी, मुंह में कांटे और शरीर पर लगी थीं चींटियां
- ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को झोले से बाहर निकाला तो उसके गले में रस्सी लिपटी थी और मुंह पर जंगली घास के कांटे लगे थे। उसके शरीर पर चींटियां भी लग गई थीं। पुलिस ने उसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

- डाॅ. बीएल पाटीदार ने बताया कि नवजात का जन्म 24 घंटे पहले हुआ था, जिसका वजन 2 किलो है। बालिका की हालत स्थिर है, उसे प्रसूति वार्ड में नर्स व स्टाफ की निगरानी में रखा गया है। सूचना मिलने पर बदनावर संघर्ष समिति के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस एफआईआर दर्ज कर नवजात की मां की तलाश कर रही है।