जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र से मिले महाराष्ट्र के पत्रकार

मंथन न्यूज पुनम पुरोहित-
जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि मध्यप्रदेश में गत 14 वर्ष में 7 लाख हेक्टेयर से 40 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। सिंचाई क्षेत्र में छह 6 गुना वृद्धि के फलस्वरूप ही मध्यप्रदेश लगातार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त कर रहा हैं। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र आज यहाँ अपने निवास पर महाराष्ट्र से आए पत्रकारों के दल से चर्चा कर रहे थे। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसान को खुशहाल बनाने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए है। हर खेत तक सिंचाई के लिए जल पहुँचाने के कार्य को प्राथमिकता दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुजरात की तरह विद्युत फीडर सेफरेशन लागू कर हर वर्ग के लिए पर्याप्त विद्युत प्रदाय की व्यवस्था भी सुनिश्चित की।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश की कई योजनाएं अन्य राज्यों में लागू की गई। इनमें प्रमुख रूप से लाड़ली लक्ष्मी योजना, सायकिल प्रदाय योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शामिल हैं। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि हाल ही लागू भावांतर योजना किसानों को बाजार में उनकी उपज का सम्मानजनक मूल्य दिलवाने में उपयोगी सिद्ध हो रही है। मंत्री डॉ. मिश्र ने महाराष्ट्र के पत्रकारों को जानकारी दी कि भावांतर योजना के लिए किसानों के पंजीयन की कार्यवाही संपादित की गई। मध्यप्रदेश में संसदीय कार्य विभाग और जनसंपर्क विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से पत्रकारों के लिए बीमा योजना, श्रद्धानिधि योजना, अधिमान्यता प्रदान करने और विभिन्‍न क्षेणियों में पुरस्कृत किए जाने के प्रावधानों और योजनाओं की जानकारी दी गई। महाराष्ट्र के दल को विस्तारपूर्वक प्रदान की गई। प्रारंभ में जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने अतिथि पत्रकारों का मध्यप्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश के भ्रमण से प्रसन्नता प्राप्त होगी। क्योंकि यहाँ आमजन संवाद और परस्पर संयोग के वातावरण में कार्य करते है, यह मध्यप्रदेश की विशेषता है। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने पत्रकारों से परिचय भी प्राप्त किया। इस अवसर पर पत्रकार दल के सदस्यों ने बताया कि उन्हें मध्यप्रदेश विशेष कर भोपाल पहुँचकर प्राकृतिक सुंदरता देखकर खुशी मिली है। विभिन्न संस्थानों के भ्रमण से नई जानकारियां भी प्राप्त हो रही है। जनसंपर्क मंत्री से पत्रकार दल की भेंट के अवसर पर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।