तीन उपजिला अधिकारियों (एसडीएम) और तीन क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। दोनों जिलों के डीएम और एसपी को भी चेतावनी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने गोंडा के कर्नलगंज के थानाध्यक्ष सदानंद, उमरी बेगमगंज के थानाध्यक्ष मनोज राय, नवाबगंज के थानाध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव और मऊ के थाना सराय लखंसी के थानाध्यक्ष सुनील चंद्र तिवारी और मऊ और गोंडा के खानक निरीक्षक वशिष्ठ यादव और जितेंद्र सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक डा.बलकार सिंह की ओर से दोनो खनन अधिकारियों के निलंबन के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।
मुख्यमंत्री ने गोंडा के डीएम जितेंद्र बहादुर सिंह, एसपी उमेश कुमार सिंह और मऊ के डीएम ऋषिरेंद्र कुमार व एसपी ललित कुमार सिंह को अवैध खनन पर नियंत्रण न रख पाने पर चेतावनी दी है।
साथ ही, गोंडा की तहसील कर्नलगंज के एसडीएम नन्हेलाल, सीओ कृष्ण चन्द्र सिंह, तरबगंज के एसडीएम अमरेश मौर्या और सीओ ब्रह्मा सिंह, मऊ की तहसील सदर के एसडीएम डॉ. राजेश कुमार और सीओ राजकुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment