केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे आज

मंथन न्यूज़ इंदौर केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान 24 अक्टूबर को डी.एस.वाय-डब्ल्यू-आई.सी.आई.सी.आई अकादमी इंदौर तथा व्हीएलसीसी भोपाल के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित दीक्षांत समारोह में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निर्देशक श्रीमती चंद्रा कोचर तथा व्ही.एल.सी.सी. की संस्थापक वंदना लूथरा भी उपस्थित रहेंगी।

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान मंगलवार सुबह 11:45 बजे इंदौर में डीएसवाईडब्ल्यू आई.सी.आई.सी.आई. अकादमी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें और सफल प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। श्री प्रधान शाम 4:30 बजे भोपाल में व्ही.एल.सी.सी. अकादमी के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।