आदिवासियों के लिए लगातार आवाज उठाने वाले पत्रकार संजय बेचैन के ऊपर हातोद के विशेष समुदाय द्वारा हमला बेचैन विरला हॉस्पिटल में भर्ती

  शिवपुरी ।लंबे समय से आदिवासियों की लड़ाई लड़ते चले आ रहे वरिष्ठ पत्रकार  एवं  सहरिया क्रांति के संयोजक  संजय बेचैन पर रात्रि लगभग 8:00 बजे कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने एक राय होकर प्राणघातक  हमला  कर दिया ।  विशेष समुदाय के 15 से  20 लोगो ने बीच रास्ते में टेक्टर अड़ा कर संजय बेचैन की गाडी को रोका इस दौरान बेचैन के साथ गाड़ी में पांच लोग मौजूद थे
आदिवासियों की लड़ाई लड़ने वाले संजय बेचैन से आदिवासियों को लेकर हातोद सरदारों का विवाद चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनांक 28  को रात्रि में संजय बेचैन को शाम को सूचना मिली कि देहात थाना की सीमा में आने वाले ग्राम बड़ी हातोद में एक विशेष समुदाय के द्वारा सहरिया समुदाय के लोगों को अनर्गल परेशान किये जाने के  कारण दोनों समुदाय के बीच आपसी विवाद हो गया  समुदाय के बीच हुए विवाद को सुलझाने संजय बेचैन जैसे ही हातोद पँहुचे और   बेचैन दुआरा हातोद में  मीटिंग  की जानकारी जैसे ही लगी तो शिवपुरी के लिए वापस लौटते समय उनपर विशेष समुदाय के द्वारा लाठियो से  हमला कर दिया गया एवं फायरिग की इस हमले में संजय बेचैन को सर और शरीर में गंभीर चोट आई है फायरिग की आवाज सुनकर आये आदिवासियों एवं गाँव  वालो ने संजय बेचैन को कमरे में बंद कर के विशेष समुदाय के लोगो से बचाया बेचैन के साथ मौजूद 4 लोगो पर  भी हमला किया गया। संजय बेचेंन की पत्नी रंजना बेचैन ने बताया कि अभी संजय बेचैन विरला  हॉस्पिटल ग्वालियर  में भर्ती है उन्होंने हमला करने वालो में मनीष मल्होत्रा एवं सर्वजीत ढिल्लन का नाम बताया है  और वह उनके साथ है वहाँ से लोट कर विशेष समुदाय  के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायेगी।