चोरों ने सोना चांदी जेवरात व नगदी सहित की 50 लाख की चोरी। 

मंथन ऩ्यूज अमरोहा। अमरोहा में बेखोफ हो चुके चोरो ने एक ही गांव के चार घरो को निशाना बनाया और चारो घरो से नकदी और जेवरात सहित लगभग 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 

 मामला अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली इलाके के गाँव दीपपुर का है जहां बीती रात बेखोफ हो चुके चोरो ने गांव के ही चार बड़े घरो को निशाना बना दिया और सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी समेत लगभग 50 लाख रुपये की कीमत का माल चुराकर फरार हो गुए । चोरो ने चोरी की इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब चारो घरो के लोग गर्मी के चलते अपनी छतों पर सो रहे थे और इसी बात का फायदा उठाकर चोर घरो में दाखिल हो गए और चोरी करके फरार हो गए । 

घर से लाखों की रुपये की चोरी हो जाने के बाद गुस्साए परिजनों का कहना है कि ऐसा तो सपा की सरकार में भी नही हुआ 5 साल सपा की सरकार रह गयी एक कील तक चोरी नही हुई । और आज भाजपा की सरकार में देखो क्या हो रहा है । इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गैंग का खुलासा किया जाएगा।