मंथन ऩ्यूज दतिया आज दिनांक 30.06.2017 को डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति श्री विवेक अग्रवाल द्वारा की गई। भारत निर्वाचन आयोग के अभिभाषक श्री डी.के. कटारे एवं शिकायतकर्ता श्री राजेन्द्र भारती के अभिभाषक श्री प्रदीप विसोरिया द्वारा जबाव हेतु समय चाहा गया। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ध्रुव मेहता, श्री एम.पी.एस.रघुवंशी एवं श्री भारत सिंह उपस्थित हुए। माननीय न्यायालय द्वारा चुनाव आयोग को सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए, स्थगन पर सुनवाई हेतु प्रकरण आगामी दिनांक 05.07.2017 को नियत किया गया है। उपरोक्त परिस्थितियों में प्रकरण की सुनवाई दिनांक 05.07.2017 के लिए नियत की गई है।
उल्लेखनीय है कि दतिया सहित पूरे प्रदेश में डॉ नरोत्तम जी के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की जा रही,दुआएं की जा रही हैं कि उनको न्याय मिल जाये।दुर्लभ होते हैं ऐसे समर्पित परिश्रमी जन प्रतिनिधि।
----------
Post a Comment