मंथन न्यूज़ शिवपुरी । पटेल नगर पार्क में वार्ड 31 व्38 के वार्ड वासियो ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जिसमे भाजपा के नगर अध्यक्ष 38 वार्ड के पार्षद भानु दुवे और वार्ड 31 के पार्षद पंकज शर्मा उपस्थित रहे
मुख्य वक्ता आशोक खंडेलवाल ने शायमाप्रसाद मुखर्जी के स्मर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वयक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला किस तरह शायमाप्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नही चलेंगे नहीं चलेगे कार्येक्रम मुख्य वक्ता में जिला उपाध्यक्षअशोक खंडेलवाल , नगर अध्यक्ष भानु दुबे ,पार्षद पंकज शर्मा , अमित भार्गव अशोक अग्रवाल , शुभम दुबे , पूनम पुरोहित और दोनों वार्डो के वार्ड वासी उपस्थित रहे।
Post a Comment