मन्थन न्यूज़ दिल्ली वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट का समर्थन करेंगे.
एक शर्त के साथ मुलायम सिंह ने किया ऐलान
गौरतलब है कि इस साल जुलाई में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने वाला है. इसके लिए 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक तरफ जहां राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर भाजपा लगातार दूसरे सभी दलों के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी और आज मुलायम सिंह ने यह ऐलान कर दिया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के समर्थन में उतरेंगे. हालांकि, मुलायम ने इसके साथ एक शर्त भी जोड़ी है कि उम्मीदवार सभी द्वारा स्वीकार्य व कट्टर भगवा चेहरा नहीं होना चाहिए.
मुलायम से हुई थी राजनाथ और वेंकैया की बातचीत
बता दें, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को इस मसले पर मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर बातचीत की थी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठित पैनल के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर एक राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह शाह द्वारा गठित पैनल के सदस्यों की जिम्मेदारी
मालूम हो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा गठित पैनल में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू को अलग-अलग दलों की सहमति जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है. वेंकैया नायडू को दक्षिण भारत के दलों, वित्त मंत्री पर समाजवादी पार्टियों और राजनाथ सिंह पर शिवसेना, टीएमसी, उत्तरपूर्व के दलों से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है. वेंकैया नायडू छह पार्टियों से बात कर चुके हैं.
Post a Comment