मंथन न्यूज़ मुरादाबाद भगतपुर रिपोर्ट - वाजिद अली थाना भगतपुर पुलिस व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने विलाकुदान डूंगरपुर चौराहे पर संयुक्त रूप से एक पनीर की फैक्ट्री पर छापा मारा । पुलिस एंव खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम को देखकर आरोपी भाग खड़े हुए । बताया गया कि आरोपी बड़े पैमाने पर नकली पनीर बना रहे थे ।
थानाध्यक्ष केशव कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें दोपहर के समय सूचना मिली कि विलाकुदान डुँगरपुर चौराहे पर बड़े पैमाने पर नकली पनीर बनाया जा रहा है । सूचना पर भगतपुर पुलिस विलाकुदान चौराहे पर पहुंची व सूचना देकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी बुला लिया गया । इसके बाद पुलिस एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व मे टीम ने सयुंक्त रूप से पनीर की फैक्ट्री पर छापा मारा । थानाध्यक्ष केशव कुमार तिवारी ने बताया कि टीम को देखकर आरोपी भाग खड़े हुए । पुलिस मौके से फैक्ट्री पर मौजूद पनीर बनाने के उपकरण, मोटर साइकिल, मोबाइल, गैस सिलेंडर, क्रीम मशीन, बजन मशीन ,फैंट निकालने की मशीन आदि सामान थाने ले आई । खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके से पनीर एवं अन्य खाद्य सामग्री के सैम्पल आदि एकत्र किए । थानाध्यक्ष केशव कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में रिजवान पहलवान पुत्र शरीफ, इरफान पुत्र शरीफ एवं पांच छः अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं एवं खाद्य सुरक्षा व मानक आधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है । बताया गया कि सैम्पल लेने के बाद बचे पनीर, दूध आदि को नष्ट कर दिया गया है ।
Post a Comment