थाना मूंढा पाण्डे के छेत्र के गांव आंवला घाट में मेके वालों ने विवाहिता को लगाई आग मोके पर ही मोत ,,

मंथन न्यूज़ मुरादाबाद रिपोर्ट वाजिद ।मुरादाबाद में  मृतक   गुलव्सा  22 वर्ष      w,oशाजिद  दोनो एक ही गांव के रहने वाले है तीन साल पहले गुलव्सा ने साजिद के साथ कोर्ट मैरिज किया था ,जिससे आये दिन दोनों परिवार वालों में आपस में झगड़ा होता था ,,गुलव्सा का एक लड़का अब्दुल समद दो साल का है ,,पति साजिद मुरादाबाद में ओटो चलाता है ,आज सुवह साजिद के घर वाले कही दूसरे गांव में मोत में गये थे ,,इसी बीच गुलव्सा के घर वाले पिता मसरुफ मॉ खुशमिजाज भाई फरजन्द व चाचा शराफत अशरफ साजिद के घर में घुस गये जो कि गुलव्सा घर में अकेली थी पहले तो उसका गला घोटकर मारने की कोशिस की फिर गुलव्सा के उपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी आग लगने से गुलव्सा की मोके पर ही मोत हो गयी पुलिस मोके वारदात पर पहुंची मृतक को पी एम हाउस के लिये भिजवाया