मंथन न्यूज़ भोपाल। इंदौर के एमवाय अस्पताल में ऑक्सीजन बंद होने से नौ लोगों की मौत की घटना को लेकर पूर्व मंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कांग्रेस सांसद नाथ ने घटना को दुखद बताया और मृतकों के परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं सांसद सिंधिया ने कहा कि घटना से वे स्तब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के ये हाल हैं और अन्य अस्पतालों की हालत तो भगवान भरोसे ही है। सरकार को घटना की निष्पक्ष जांच कराकर तुरंत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Post a Comment