मन्थन न्यूज़ पिछोर महिला मोर्चा बीनू शर्मा का पिछोर प्रथम आगमन पर मंडल अध्यक्ष पूनम राजोरिया के निज निवास पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बीनू शर्मा के आतिथ्य में महिला कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन राजमाता की प्रतिमा पर हार पुष्प माला पहना कर और दीप प्रज्बलित कर किया गया जहाँ महामंत्री पूनम राजोरिया और पूनम सोनी ने हार पहनाकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बीनू शर्मा का स्वागत किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष बीनू शर्मा ने महिला मोर्चा को अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि में हर परिस्थति में महिलाओ के साथ खड़ी रहूंगी मेरी प्राथमिकता नारी शक्ति को एक जुट करना है इस मौके पर जिला अध्यक्ष बीनू शर्मा जिला मंत्री लक्ष्मी जाटव ,महामंत्री पूनम राजोरिया , किरण गुप्ता , मुन्नी कटियार, पूनम सोनीरानी कनकने , राकुमारी लोधी , किरण बडाईया संगीत झा , उमा केवट ,सुमित्रा, राजकुमारी लोधी ,
Post a Comment