मंथन न्यूज नई दिल्लीः दुनियाभर की जानकारी सिर्फ एक क्लिक में आप तक पहुंचाने वाला गूगल सर्च इंजन अब आपको जॉब दिलाने का काम भी करेगा. जी हां, गूगल अब जॉब के लिए सर्च इंजन शुरू करने वाला है. अगर आप भी अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अब गूगल आपके काम को और आसान करने जा रहा है. आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में हुए अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी. कंपनी का मानना है कि नए सर्च टूल से उन नौकरियों को ढूंढना आसान होगा, जिन्हें पहले ढूंढना मुश्किल होता था. इनमें रिटेल जॉब और सर्विस शामिल हैं. हालांकि, ये नया फीचर शुरुआत में अमेरिकी बाजार के लिए ही है जिसे बाद में दूसरे देशों के लिए भी लाया जाएगा.
गूगल को अरबों डॉलर का नुकसान! YouTube से Adv वापस ले रही हैं बड़ी कंपनियां
गूगल ने अपने इस नए फीचर के लिए लिंक्डइन, मॉन्स्टर, ग्लासडोर, डायरेक्ट एंप्लॉयर, वेअप, कैरियर बिल्डर और फेसबुक जैसी जॉब लिस्टिंग साइट के साथ साझेदारी की है. इस सर्ज इंजन का पहला वर्जन रिलीज किया गया है. यह सर्च इंजन यूजर्स के इंटरेस्ट के आधार पर फिल्टर करके जॉब का रिजल्ट दिखाएगा.
Google जॉब इंजन से कैसे मिलेगी नौकरी !
गूगल ब्राउजर में jobs near me या फिर writing jobs सर्च करने पर गूगल इससे रिलेटेड जॉब की पूरी लिस्ट देगा. इसके बाद किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर आप सीधे लिंक्डइन, मॉन्स्टर जैसी उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां जॉब के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है. यह फिल्टर लोकेशन, स्किल, एंप्लायर और जॉब पोस्टिंग की तारीख के आधार पर होंगे. इसके अलावा गूगल नियोक्ता (एंप्लायर) कंपनी को रेटिंग भी देगा. गूगल ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग-पोस्ट में दी है.
गूगल मैप में नया फ़ीचर, आसानी से खोज सकेंगे पार्किंग में खड़ी कार
इसके जरिए नौकरी ढूंढने वाले लोगों को लोकेशन, कैटेगरी, पोस्ट की गई तारीख और फुल टाइम या पार्ट टाइम काम समेत दूसरे विकल्पों के आधार पर जॉब फिल्टर दे रही है.एक बार जॉब्स की लिस्ट सामने आने के बाद किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर आप सीधे लिंक्डइन, मॉन्स्टर जैसी उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां जॉब के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
Post a Comment