जनसुनवाई कार्यक्रम का सी.एम. हेल्प लाईन पोर्टल के साथ एकीकरण

मंथन न्यूज़ भोपाल राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को सी.एम. हेल्प लाईन पोर्टल के साथ एकीकरण कर दिया गया है । उक्त कारण से अब आवेदक अपने आवेदन में अपना मोबाईल नंबर अवश्य लिखे यदि आवेदक का मोबाईल नंबर नहीं है तो किसी निकटतम परिचित व्यक्ति का मोबाईल नंबर अंकित करें ताकि समस्या के समाधान के संबंध में आवेदक से संपर्क किया जा सके । अब जिला मुख्यालय पर प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों को ऑनलाइन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर फीड किया जाकर आवेदकों को आवेदन क्रमांक पावती के रूप में उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे आवेदक सी.एम.हेल्पलाइन से ऑनलाइन एवं कॉल सेंटर के टॉल फ्री नम्बर 181 से अपने आवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।