मंथन ऩ्यूज दतिया ।बसई ब्रेकिंग-- बसई मण्डल के ग्राम बरधुवॉ में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धर्मेन्द्र तिवारी ने ग्रामीणो के साथ मिलकर मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के लिए मंगलकामना को लेकर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया ,जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुये,
सुन्दर काण्ड में एक ही सम्पुट रखा गया
दीनदयाल बिरध संभारी ,हरहु नाथ मम् संकट भारी
इसी संपुट के साथ सभी ने मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मंगलकामनाओ की प्रार्थना की ,यह सुन्दर काण्ड बरधुवॉ के तुलसीघाट हनुमान मंदिर पर किया गया,
Post a Comment