डीलर कोड के साथ SMS करने पर पता चल जाएगा पेट्रोल-डीजल का रेट

भोपाल। तेल कंपनियां 16 जून यानि शुक्रवार से रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट रिवाइज्ड करेंगी। उपभोक्ता डीलर कोड के साथ एसएमएस करके अपने एरिया में पेट्रोल और डीजल के रेट का पता कर सकेंगे। इसके अलावा रेट जानने के लिए ऑयल कंपनियों ने मोबाइल एप भी जारी किए हैं। अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल एप और एसएमएस सर्विस के नंबर्स अलग हैं।

हर पम्प पर लगेंगे डिस्प्ले बोर्ड-

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के जीएम विज्ञान कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था में उपभोक्ताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। उपभोक्ताओं के लिए हर पेट्रोल पम्प पर बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिनमें पेट्रोल पम्प डीलर का कोड लिखा होगा, साथ ही एसएमएस नंबर भी दिया जाएगा, जिस पर एसएमएस करते ही मोबाइल पर संबंधित एरिया के रेट आ जाएंगे।

इनके जरिए पता कर सकते हैं रेट-

कंपनियों का कंट्रोल रूम भी रहेगा सक्रिय-

आईओसीएल के डीजीएम पद्म पांडे के मुताबिक कंपनी ने उपभोक्ताओं की परेशानी या डीलर की दिक्कतों के मद्देनजर अपना कंट्रोल रूम बनाया है जो आंतरिक तौर पर काम करेगा। इसमें उपभोक्ता डीलर्स के जरिए अपनी शिकायत या परेशानी बता सकते हैं।