मंथन न्यूज दिल्ली योग गुरु और पतंजलि ब्रांड के मालिक बाबा रामदेव अपने देसी उत्पादकों के जरिए तेज गति से देश में मशहूर होते जा रहे हैं। साल दर साल पतंजलि का सालान टर्नओवर बढ़ता ही जा रहा है। इस कामयाबी को लेकर बाबा रामदेव का कहना है कि अभी ये क्रांति यही नहीं थमेगी, लोगों ने विदेशी चीजों के बहिष्कार का अब मन बना लिया है और देश के अंदर बने उत्पादकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
2020-21 तक पतंजलि होगा दुनिया का पहला FMCG ब्रांड
एक टीवी कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि ब्रांड 2018-19 तक यूनीलिवर को पीछे छोड़ देगी और 2020-21 तक आते-आते पतंजलि दुनिया का सबसे बड़ा एफएमसीजी यानि कि फास्ट-मूविंग कन्जयूमर गुड्स ब्रांड बन जाएगा। बाबा रामदेव ने बताया कि अगले 2 साल में पतंजलि की उत्पादन क्षमता 1 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी, जिसके जरिए अधिक संख्या में उपभोक्ताओं को इससे जोड़ा जा सके। योग गुरु ने बताया कि वर्तमान में हमारी हरिद्वार में प्रॉडक्शन कंपनी की 15,000 करोड़ रुपये की उत्पादन क्षमता है और तेजपुर की 25,000 करोड़ रुपये की क्षमता है।
इन शहरों में भी लगे रहे हैं पतंजलि के कारखाने
कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने बताया कि हरिद्वार और तेजपुर के अलावा नोएडा, इंदौर, नागपुर और आंध्र प्रदेश में भी हम लोग नए कारखाने लगा रहे हैं, हमारी छोटी 50 यूनिट हैं जहां हम खाना बनाने का तेल, नमक आदि बनाते हैं। अगर हम एक लाख करोड़ रुपए की उत्पादन क्षमता हासिल कर भी लेते हैं तो भी ये 10 लाख करोड़ रुपए वाले बाजार का बमुश्किल दस प्रतिशत होगा
500 साधु होंगे पतंजलि के उत्तराधिकारी
इसके अलावा बाबा रामदेव ने कार्यक्रम में पतंजलि के अगले उत्तराधिकारी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह के अगले उत्तराधिकारी के लिए योजना बना रखी है और वो एक 500 साधुओं का एक दल होगा, जिसे कि हम अभी से प्रशिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मैं छोटा नहीं सोचता। मैं बड़ा सोचता हूं। मैं अपने देश के बारे में 500 साल आगे तक सोचता हूं। पतंजलि ग्रुप के बारे में 100 साल आगे तक सोचता हूं। मेरे जाने के बाद उत्तराधिकारी छोड़ कर जा रहा हूं, मेरा उत्तराधिकारी कोई व्यापारी या संसारी व्यक्ति नहीं होगा, उत्तराधिकारी 500 साधु होंगे जिनको मैंने प्रशिक्षित किया है।"
गाय के घी और मक्खन की कीमत होगी कम
इसके अलावा बाबा रामदेव ने इस कार्यक्रम में कहा कि मैंने वित्तमंत्री अरुण जेटली से गाय के घी और मक्खन पर जीएसटी को कम करने की अपील की है ताकि लोगों तक इसको आसानी से पहुंचाया जा सके। बाबा रामदेव ने कहा कि गाय के घी और मक्खन पर GST 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है। अगर सरकार GST कम कर देती है तो मैं इनके दाम 25 से 50 रुपये कम कर दूंगा।
Post a Comment