मंत्री ने किया लोकार्पण पर 10 घंटे बाद भी बाय पास तक नही पहुँचा पानी ।पानी के पहुंचने से पहले ही फूट गई मुख्य लाइन

मंथन न्यूज शिवपुरी बुधवार को मंत्री यशोधरा ने सतन वाडा स्थित फिल्टर प्लांट पर बटन दबाकर शहर के लिए पानी छोड़ा करीब 10 घंटे बाद बायपास पानी पहुंचने से पहले ही मुख्य पाइप लाइन टूट गई नगर पालिका सीएमओ रणवीर कुमार ने बताया कि बुधवार को 18 वी बटालियन के पास मुख्य पाइप लाइन फूटने से शहर के बायपास तक पानी नहीं पहुंच सका लाइन रिपेयर करने में दो-तीन दिन लग सकते हैं!
गौरतलब है कि मड़ीखेड़ा पेयजल योजना का जहां शहर के लोग इंतजार कर रहे हैं वही जनप्रतिनिधि इसका श्रेय लेने के लिए आतुर है नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल ने महीनों पहले इंटेकवेल का बटन दबाकर लोकार्पण का श्रेय लेने की कोशिश की थी।

सांसद सिंधिया नहीं आए कार्यक्रम में

सतन बडा फिल्टर प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यशोधरा राजे थी जबकि नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा ने अध्यक्षता की वही उपाध्यक्ष अनिल शर्मा बतौर अतिथि मौजूद थे कार्यक्रम की शिला पट्टिका पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम विशेष अतिथि के रूप में दर्ज था ।लेकिन वह भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए ।सांसद ज्योतिरादित्य  सिंधिया यूपीए सरकार से यह योजना स्वीकृत करा कर लाए थे ।कांग्रेसियों का कहना है कि इसके बाद प्रदेश सरकार लगातार अड़ंगे लगाती रही बटन दबाने का और श्रेय लेने की राजनीति तो हुई लेकिन जनता को आज भी मड़ीखेड़ा का पानी मिलने का इंतजार है मंत्री ने कहा था कि बाय पास पर पानी पहुंचने के बाद में सबसे पहले सिद्धेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना करूगी। लेकिन दिन भर इंतजार के बाद देर रात मुख्य पाइप लाइन ही फूट गई और पानी बाय पास नहीं पहुंचा नगर पालिका सीएमओ रणवीर कुमार रात 8:00 बजे चांदी का कलश लेकर सर्किट हाउस पहुंच गए थे।वे  इसी इंतजार में रहेगी पानी कब बायपास तक पहुंचेगा

प्लांट की दो मोटर चलेंगे तब बनेगा काम

इंटेक वेल और फिल्टर प्लांट की दो मोटर चलाने के बाद ही शहर के लोगों की प्यास बुझाने की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी ने एक ही मोटर से सप्लाई शुरू की है इसके बावजूद पानी का प्रेशर लाइन झेल नहीं पाई और फूटने से पानी बाय पास नहीं पहुंचा

जब 18 टंकियों से होगा जुड़ाव तब मिलेगा लोगों को पानी
मड़ीखेड़ा का पानी सप्लाई करने के लिए 18 ओवर हेड टैंक तैयार किए गए हैं लेकिन अफसोस जनक बता बात है कि अब तक केवल एक टंकी का जुड़ाव योजना की मुख्य लाइन से किया गया है दुष्यंत का दावा है कि वह जल्द ही टंकियों को जोड़ेगी जानकार कहते हैं कि इस काम में दो से 3 महीने का समय लगेगा क्योंकि ना सिर्फ पंक्तियों का का जोड़ा जाना जरूरी है बल्कि गलियों में भी नए सिरे से पाइप लाइन बिछाने होगी