ऐसे में टेस्ट सीरीज में वह दक्षिण अफ्रीका को पानी पिला सकती है. टीम इंडिया अब तक एक बार भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर एक बार भी हरा नहीं पाई है. लेकिन अगर टीम इंडिया को अफ्रीका में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना है तो उसे अपनी कुछ कमजोरियों को दूर करना होगा. इनमें एक है, स्लिप में कमजोर फील्डिंग.
टीम इंडिया स्लिप में इस समय सबसे कमजोर फील्डिंग करने वाली टीमों में मानी जाती है. इतना ही नहीं श्रीलंका के खिलाफ उसने टेस्ट सीरीज में भी उसने सबसे कमजोर फील्डिंग स्लिप एरिया में ही की. यहां शिखर धवन के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी कई कैच छोड़े.
स्लिप में सबसे बेस्ट फील्डिंग टीम न्यूजीलैंड
स्लिप में फील्डिंग करने के मामले में सबसे बेस्ट टीम न्यूजीलैंड की है. पिछले पांच साल में हुए करीब 233 टेस्ट मैचों से ये निष्कर्ष निकाला गया है. इनमें उन सभी टीमों को शामिल किया गया, जिन्होंने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है. टीम इंडिया का इस लिस्ट में वेस्ट इंडीज के बाद सबसे बुरा प्रदर्शन है.
स्लिप में फील्डिंग करने के मामले में सबसे बेस्ट टीम न्यूजीलैंड की है. पिछले पांच साल में हुए करीब 233 टेस्ट मैचों से ये निष्कर्ष निकाला गया है. इनमें उन सभी टीमों को शामिल किया गया, जिन्होंने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है. टीम इंडिया का इस लिस्ट में वेस्ट इंडीज के बाद सबसे बुरा प्रदर्शन है.
सबसे ज्यादा कैच टपकाने के मामले में अव्वल है टीम इंडिया
स्लिप में सबसे बुरा प्रदर्शन टीम इंडिया और वेस्टइंडीज का है. आइए देखते हैं स्लिप में किस टीम का क्या हाल है.
स्लिप में सबसे बुरा प्रदर्शन टीम इंडिया और वेस्टइंडीज का है. आइए देखते हैं स्लिप में किस टीम का क्या हाल है.
टीम कैच टपकाए कैच पकड़े
वेस्ट इंडीज 38 फीसदी 61 फीसदी
इंडिया 36.2 फीसदी 63 फीसदी
श्रीलंका 31 फीसदी 69 फीसदी
इंग्लैंड 30 फीसदी 69.3 फीसदी
पाकिस्तान 27 फीसदी 72 फीसदी
ऑस्ट्रेलिया 24 फीसदी 75 फीसदी
द. अफ्रीका 23.2 फीसदी 76 फीसदी
न्यूजीलैंड 22.2 फीसदी 77.8 फीसदी
वेस्ट इंडीज 38 फीसदी 61 फीसदी
इंडिया 36.2 फीसदी 63 फीसदी
श्रीलंका 31 फीसदी 69 फीसदी
इंग्लैंड 30 फीसदी 69.3 फीसदी
पाकिस्तान 27 फीसदी 72 फीसदी
ऑस्ट्रेलिया 24 फीसदी 75 फीसदी
द. अफ्रीका 23.2 फीसदी 76 फीसदी
न्यूजीलैंड 22.2 फीसदी 77.8 फीसदी
क्यों छूट रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों से कैच
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इसकी वजह बताते हैं जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करना. सहवाग के अनुसार, जो खिलाड़ी स्लिप में फील्डिंग करते हैं, उनके हाथ सॉफ्ट होने चाहिए. लेकिन इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी एक्सरसाइज पर ज्यादा जोर देते हैं, ऐसे में उनके हाथ कठोर हो गए हैं. जबकि पहले ऐसा नहीं था. पहले राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी स्लिप में खड़े होते थे. उनके हाथ आज भी आपको मुलायम मिलेंगे
Post a Comment