
पीजी कॉलेज शिवपुरी से आए छात्र तरुण शर्मा ने बताया कि बताया कि उसकी थर्ड सेम एटीकेटी परीक्षा दिसम्बर 16 में फिर से एटीकेटी आ गई है। उसे यदि दो अंकों का ग्रेस मिल जाए तो वह उत्तीर्ण हो जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने उसे बताया कि ग्रेस दिलाना उनके हाथ में नहीं है। इस पर छात्र रोने लगा। उसका कहना था कि उसे एटीकेटी परीक्षा में ही शामिल करा दिया जाए। इस छात्र को डिग्री पूरी करने की समयावधि पूरी हो रही है। इस कारण उसे एटीकेटी परीक्षा में शामिल नहीं किया जा रहा था। परीक्षा नियंत्रक ने फिलहाल छात्र के आवेदन को परीक्षण के लिए रख लिया है। परीक्षा नियंत्रक ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस संबंध में पूरा परीक्षण कर रिपोर्ट दें। छात्र को बताया है कि विश्वविद्यालय शुक्रवार को अपना निर्णय उसे बता देगा।
Post a Comment