उप राष्ट्रपति श्री वेंकैय नायडू के भोपाल कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

मंथन न्यूज भोपाल- उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू की 17 दिसंबर को प्रस्तावित भोपाल यात्रा की तैयारियों की मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह ने समीक्षा की। श्री सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था, संचार, चिकित्सा , कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ल, कमिश्नर भोपाल श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक श्री जयदीप प्रसाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।