मातृशक्ति के मान-सम्मान और कल्याण करने वाले शिवराज, राजाराम मोहनराय के बाद पहले व्यक्ति- नरोत्तम मिश्रा

मंथन न्यूज़ शिवपुरी

व्ही एस भुल्ले
म.प्र. शासन के जनसम्पर्क सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ोखरा में स्टाफ डेम का भूमि पूजन करते हुये करोड़ों रुपये के कई तालाब स्टाफ डेमों की भी घोषण की। साथ ही उन्होंने हजारों की तादाद में मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजा राम मोहनराय के बाद अगर मातृशक्ति के मान-सम्मान एवं कल्याण के लिये म.प्र. में भागीरथी अगर किसी ने सार्थक प्रयास किये है तो वह सिर्फ एक ही नाम है और वह नाम शिवराज सिंह चौहान है। 
                वहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत मां के सम्मान को बढ़ाने और देश में एक भी नया आतंकवादी पैदा न होने की बात कही।  उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूसे से सस्ता राशन व नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ सेवा तथा माता-बहिनों, बच्चियों को लाडली लक्ष्मी, कन्यादान, साइकिल, ड्रेस, मातृसुरक्षा एवं जननी एक्सप्रेस जैसी योजना सहित महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योजनायें चला यह साबित किया है कि जनकल्याणकारी गरीबों, किसानों की सरकार कैसी होती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि यह तो मात्र उपचुनाव है आप तो इन शेष बचे चार-पांच महीने के लिये चुनाव जिताने का काम करके देखे। अगर परिणाम सार्थक दिखे, तो अगले पांच वर्ष के लिये भाजपा को उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूसे से सस्ता राशन व नि:शुल्क शिक्षा, स्वास्थ सेवा तथा माता-बहिनों, बच्चियों को लाडली लक्ष्मी, कन्यादान, साइकिल, ड्रेस, मातृसुरक्षा एवं जननी एक्सप्रेस जैसी योजना सहित महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योजनायें चला यह साबित किया है कि जनकल्याणकारी गरीबों, किसानों की सरकार कैसी होती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि यह तो मात्र उपचुनाव है आप तो इन शेष बचे चार-पांच महीने के लिये चुनाव जिताने का काम करके देखे। अगर परिणाम सार्थक दिखे, तो अगले पांच वर्ष के लिये भाजपा को चुनना। 
               उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करों। उन्होंने समुचे कोलारस क्षेत्र में सरकारा द्वारा किये जा रहे कार्यो को टेलर मात्र बताया और कहा कि अगर टेलर अच्छा लगे तो फिर फिक्चर भी मुख्य चुनावों के बाद देखना वे यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीते तो आपकी सेवा में जान लगा देंगें, जहां आपका पसीना बहेगा वहां अपना खून लगा देगें। गांव, गरीब, किसान, झुग्गी, झोपड़ी और महिलाओं के सम्मान में हम कोई कसर नहीं छोड़ेगें। म.प्र. के इतिहास में अगर गांव, गरीब, झुग्गी, झोपड़ी और महिलाओं के मान-सम्मान की शुरुआत म.प्र. में अगर किसी ने की है तो हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।