
सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि फांसी की सजा से यौन अपराध नहीं रुकेंगे, हमें समाज की पुरुषवादी सोच को बदलना होगा।
-सीएम चौहान ने कहा कि, हम सब टेम्परेरी हैं कोई भी परमानेंट नहीं है।जो आया है उसे जाना है। हालांकि कुछ लोग व्यवहार ऐसे करते हैं, जैसे उन्हें परमानेंट जीना है।
- आप देश और प्रदेश के उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जो चाहे तो दुनिया बदल सकते हैं। हालांकि आपमें से कई लोग ऐसा करते भी हैं।
-आप चाहते तो प्राइवेट सेक्टर में भी जा सकते थे, लेकिन अपने इसे अपना मिशन बनाया। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी देश की सब अच्छी ब्यूरोक्रेसी है। दूसरे प्रदेशों में कलेक्टर लोगों से मिलते तक नहींं।
- आपकी रूटीन ही पर्सनल जिंदगी में जंग लगा देती है, परिवार को समय जरूर दें। अपने परिवार को भी समय दें, बच्चों से लाड़-प्यार जरूर करें।
Post a Comment