मड़ीखेड़ा का शिवपुरी में पहुंचा पानी, लोगों ने लगाए सिंध मैया के जयकारे

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी - मड़ीखेड़ाके पानी का 7 साल का इंतजार खत्म हो गया। शनिवार सुबह सिंध का पानी शहर के वार्ड क्रमांक 1 में पहुंच गया। पानी पहुंचते की सूचना पाकर उसे देखने के लिए पूरे शहर से लोग ऐसे पहुंचे मानो गंगा निकल आई हो। शहर में पानी पहुंचने की खबर सबसे पहले नपाध्यक्ष मुन्नालाल को मिली। वे सबसे पहले सप|ीक मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के पार्षद भी पहुंचे। उन्होंने पानी से मौके पर स्नान किया और माल्यार्पण कर पानी की पूजा अर्चना की। इस दौरान ढोल बजाकर पानी का स्वागत किया और नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे सहित भाजपा-कांग्रेस के नेता खुशी में जमकर नाचे। इस मौके पर व्यवसायी संजय गौतम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश गुप्ता और भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। फिलहाल गंदा पानी रहा, इसलिए नहीं भरी गई टंकीअभीपानी गंदा इसलिए नहीं भर रहे टंकी : दोशियानके जनरल मैनेजर महेश मिश्रा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में पानी पहुंचने के बाद हमने वाॅल्व खुला छोड़ दिया क्योंकि 5 से 7 साल से लाइन चोक थी। ऐसे में गंदा पानी रहा है। बाद में शहर के लोग चिल्लाने लगेंगे कि गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। ऐसे में अब हम जब तक टंकी नहीं भरेंगे, जब तक पानी साफ नहीं होता। 

ढोल, तासे की धुन पर जमकर नाचे नपा उपाध्यक्ष, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष और दोनों दलों के पार्षद 

वार्ड क्रमांक 1 में जलावर्धन योजना का पानी आया तो भाजपा और कांग्रेसी करने लगे डांस। 

सबसे पहले सप|ीक मौके पर पहुंचे नपाध्यक्ष मुन्नालाल 

नपाध्यक्षमुन्नालाल कुशवाह को जैसे ही सूचना मिली कि पानी वार्ड क्रमांक 1 तक पहुंच गया है, वे सुबह सूर्योदय से पहले ही अपनी प|ी के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद करीब 11 बजे भाजपा और कांग्रेस के पार्षद भी साथ पहुंचे। कांग्रेस पार्षद आकाश शर्मा ने नाराजगी जताते हुए नपा अध्यक्ष से कहा कि उन्हें अकेले यहां नहीं आना चाहिए था। मुन्नालाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अपने राजनीतिक गॉड फादर राकेश गुप्ता को भी साथ नहीं ले गए। वे बाद में नपा उपाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नपाध्यक्ष से कहा कि कम से कम मुझसे पूछना तो चाहिए था कि आप चल रहे हो या नहीं। 

यह जानना जरूरी| मृतप्राेजेक्ट को आगे बढ़ाया, ज्यादा उम्मीद लगाएं: ईएनसी 

इंजीनियरइन चीफ (ईएनसी) नगरीय प्रशासन प्रभाकांत कटारे का कहना है कि ये परियोजना पूरी तरह से मृत हो चुकी थी। शासन और प्रशासन इसे पूरी तरह से भूल चुका था। इसके बाद पीपीपी मोड के इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया गया और पानी भी शहर तक गया लेकिन अभी भी इतनी जल्दी इससे ज्यादा कुछ उम्मीदें लगाना ठीक नहीं है। ये परियोजना एक ऐसी स्थिति में पहुंच गई थी जैसे एक आदमी एक बहुत बड़े हादसे के बाद वेंटीलेटर पर पहुंच जाता है और डॉक्टर काफी प्रयास करने के बाद उसे प्लास्टर, बेंडेज और दवाओं की दम पर जिंदा बनाए रखता है। ये प्रोजेक्ट अब बिल्कुल वैसी ही स्टेज में है क्योंकि एक मृत हो चुके प्रोजेक्ट में जान डाली गई है। अब हम इसमें समय-समय पर प्लास्टर कर इसे चलाते रहेंगे, इसलिए पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। हां, इतना जरूर है कि फिलहाल शहरवासियों को पानी मिलता रहेगा। 

दोनों नेताओं का योगदान 

^सांसदज्योतिरादित्य सिंधिया इस परियोजना को लेकर आए थे और मंत्री यशोधरा राजे ने मृत पड़ी परियोजना को जिंदा कर लोगों को अमृत पान करा दिया। अनिलशर्मा, उपाध्यक्ष, नपा 

लगा गंगा नहा लिए हम  

^आजइसमें नहा कर ऐसा लग रहा है मानो गंगा नहा लिए हों। इस पानी लाने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मेहनत काबिले तारीफ है। ये परियोजना जिस स्थिति में पहुंच गई थी, वहां से वापसी की नाउम्मीदी थी। भानूदुबे, नगर मंडल अध्यक्ष, भाजपा 

खुद को रोक नहीं पाया 

^मुझेबहुत तेज बुखार था। सिंध के पानी के निकलते फव्वारे को देख कर मैं खुद को उत्साह के मारे नहाने से रोक नहीं पाया। संजयगौतम, व्यवसायी 

हमारे सारे पाप धो दिए 

^शहरमें पानी गया। मुझे लगता है कि मैं अब ताउम्र पार्षद बना रह सकता हूं। पानी की वजह से जनता ने हमारे कपड़े फाड़ रखे थे लेकिन अब धीरे-धीरे सब कष्ट दूर हो जाएंगे। पप्पूगुप्ता, पार्षद, वार्ड क्रमांक 4 

मड़ीखेड़ा प्रोजेक्ट|शहर केवार्ड 1 में पहुंचा पानी, लोगों ने लगाए सिंध मैया के जयकारे 

7 साल का इंतजार खत्म, शहर में आया सिंध का पानी, नाचे भाजपा-कांग्रेस नेता