मंथन न्यूज शिवपुरी । जल संसाधन और जनसम्पर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जो अपने सफल चुनावी दायित्वों का काफी अनुभव प्राप्त कर एक विशेषज्ञ बन चुके है।अब कोलारस भी आएंगे।
उनका आगमन 20 दिसम्बर को संभावित है।इस तारीख से वे कोलारस उपचुनाव की कमान सभालेंगें ।निश्चित ही इससे कार्यकर्ताओं को ताकत और नई ऊर्जा भी मिलेगी।
ज्ञात हो कोलारस में कांग्रेस विधायक श्री रामसिंह यादव के असमय निधन के बाद कोलारस उपचुनाव होने जा रहा है । मुख्यमंत्री श्री चौहान के दौरे के बाद कई समय से भाजपा कार्यकार्ताओ द्वारा मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मॉग कोलारस उपचुनाव में की जा रही थी । मंत्री नरोत्तम मिश्र गुजरात चुनाव से इस सप्ताह लौट चुके है ।अब वे कोलारस चुनाव में कार्यकर्ताओं का मनोवल बढ़ाने के लिए 20 तारीख को शिवपुरी से कोलारस पँहुचेगें।
Post a Comment