
पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी -
कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को रात करीब 8ः30 बजे जुए के एक फड़ पर छापा मारकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी विजय अग्रवाल के फड़ के सामने बड़ौदी पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने जुआरियों के पास से ताश की गड्डी सहित नकदी जब्त की और जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली विजय अग्रवाल के फड़ के सामने बड़ोदी पर कुछ लोग हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही टीआई संजय मिश्रा ने टीम गठित कर जुआरियों को पकड़ने के लिए भेजा। पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी की घेराबंदी की और उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में जब जुआरियों से नाम पूछा तो उन्होंने विजय पुत्र भरोसीलाल अग्रवाल (50) निवासी सावरकर कॉलोनी शिवपुरी, मनोज पुत्र रामचरण राठौर 42 वर्ष निवासी पुरानी शिवपुरी, विनोद पुत्र ख्यासीचंद राठौर (32) निवासी पुरानी शिवपुरी, मनीष पुत्र रामकिशन राठौर (32) निवासी कमलागंज घोसीपुरा, राजेश पुत्र ओमप्रकाश राठौर (32) निवासी कालीमाता मंदिर के पास शिवपुरी बताया। तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से एक ताश की गड्डी तथा 7400 रुपए नकद जब्त किए गए।
Post a Comment