मंथन न्यूज भोपाल-राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह परमार, अपर आयुक्त राजस्व नर्मदा संभाग होशंगाबाद को अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया है। साथ ही, श्री राजेश कुमार कौल संयुक्त आयुक्त, प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय तथा नियंत्रक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री भोपाल, (अतिरिक्त प्रभार) को शासकीय नियंत्रक मुद्रण एवं लेखन साम्रगी भोपाल पदस्थ किया है।
Post a Comment