जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र का दौरा कार्यक्रम

मंथन न्यूज भोपाल
जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 24  मार्च को दतिया प्रवास में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग केन्द्र के शुभारंभ, पाल समाज की बैठक में हिस्सा लेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र दतिया जिले के ग्राम बिछोदना  में भागवत सप्ताह में शामिल होंगे एवं ईदगाह मोहल्ले में कुशवाह समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

मंत्री डॉ. मिश्र रविवार 25 मार्च को  दतिया में पी .जी.कॉलेज के स्मार्ट फोन वितरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे और चूनाघाट में विघुतीकरण योजना का शुभारंभ करेंगे।