
ऊंचे नीचे ट्रैक को देखकर जताई नाराजगी
फिजिकल कॉलेज परिसर में हाल ही में एथलीट ट्रैक तैयार किया गया है। यहां मंत्री पहुंचीं तो ऊंचा नीचा ट्रैक देखकर नाराज हुईं और कहा कि भोपाल जाकर देखकर आएं कि किस तरह ट्रैक तैयार किया जाता है। यहां 1680 मीटर लंबी बाउंड्रीवाल तैयार हो गई है। इसके समीप बारिश में पौधरोपण करने के निर्देश दिए। सीआरपीएफ के मैदान में बनी दर्शक दीर्घा की तर्ज पर यहां भी दर्शक दीर्घा बनाने की बात कही। डीपीएड और सीपीएड के बारे में भी बात की। इसी दौरान कैंपस में एक कुत्ता नजर आया। इस पर मंत्री ने कहा कि लाखों के बजट खर्च के बाद भी कॉलेज कैंपस में जानवरों का प्रवेश नहीं रुक पा रहा। अफसोस की बात है। उन्होंने हिदायत दी कि जानवर तो छोड़िए यहां कुछ भी नजर नहीं आना चाहिए।
झांसी तिराहा पर नपा उपाध्यक्ष ट्रैक्टर जब्त कराया
मंत्री नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर भी सख्त नजर आईं। कई स्थानों पर बेतरतीब खड़े वाहन और रेत गिट्टी के ढेर देखकर मंत्री ने अधिकारियों से हटवाने को कहा। टोंगरा रोड से झांसी तिराहे के बीच कई स्थानों पर उन्होंने वाहन चालकों से खुद बात की और कहा कि यातायात बाधित करना ठीक बात नहीं। इसी दौरान जब गांधी पेट्रोल पंप के सामने सड़क घेरे एक ट्रैक्टर खड़ा नजर आया तो मंत्री ने उसकी जानकारी ली। यहां लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर भैया लिखा है और यह नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा का लग रहा है। इसके बाद मंत्री ने यातायात प्रभारी को उसे तत्काल मौके से जब्त करने निर्देश दिए। ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हुआ तो पूर्व पार्षद रामू गुर्जर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने धक्का लगाकर ट्रैक्टर स्टार्ट कराया। इधर उपाध्यक्ष अन्नी का कहना है कि ट्रैक्टर उनके रिश्तेदार का था। हो सकता है उसने सड़क पर खड़ा किया हो हम उसे हिदायत देंगे कि सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करना ठीक बात नहीं।
अंत्योदय मेले में 1 हजार 16 हितग्राहियों को दी 9 करोड़ से अधिक की सहायता
मंत्री यशोधरा राजे ने अंत्योदय मेले में कहा कि मध्यप्रदेश देश का एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां किसानों के कल्याण के लिए सर्वाधिक योजनाएं संचालित की गई हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु 265 रुपए प्रति क्विंटल के मान से बोनस भी दिया जा रहा है। इस प्रकार किसान 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल के मान से समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं बेच सकेगा। मंत्री ने ग्राम धुवानी में 15 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का भूमिपूजन भी मेले के दौरान किया, साथ ही 1 हजार 16 हितग्राहियों को 9 करोड़ 27 लाख से अधिक की सहायता दी
Post a Comment