
पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जनता तक सच पहुंचाएं। सांसदों को निर्देश दिया गया कि वे अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और जनता को बताएं कि किस तरह विपक्ष संसद को काम करने से रोक रहा है।
संसदीय समिति की बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी सांसदों से कहा कि वे सभी शनिवार, रविवार और सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्रों का दौरा करें और लोगों को कार्यक्रमों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताएं कि कौन संसद का सत्र चलने नहीं दे रहा है और क्यों।'
मीटिंग के बाद पार्टी नेता अनिल बलूनी ने बताया कि डॉक्टर बीआर आंबेडकर की जयंती देश भर में 'सामाजिक न्याय दिवस' के रूप में मनाई जाएगी। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में रूकावट के मद्देनजर बीजेपी ने संसदीय समिति की बैठक बुलाई थी। पांच मार्च से शुरू हुआ बजट सत्र का दूसरा हिस्सा व्यवधान की वजह से एक दिन भी ठीक से नहीं चल पाया है।
Post a Comment