Home ताजा समाचार स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह ने हनुमान जयंती पर दी शुभकामनाएं news manthan 8:01 PM A+ A- स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह ने हनुमान जयंती पर दी शुभकामनाएं Tweet Share Share Share Share Share पुनम पुरोहित मंथन न्यूज़- स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह ने हनुमान जयंती पर सभी नागरिकों और श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्री शाह ने कहा कि श्रीराम भक्त हनुमान के जीवन और चरित्र से शिक्षाएं लेकर जीवन में सफलताएं प्राप्त की जा सकती है। हनुमान जी ज्ञानी थे, गुणग्राही थे, सत्यशील थे और उच्च आदर्शों से अनुशासित थे। उनमें संवाद कौशल था। श्री शाह ने कहा कि हनुमान जी की श्रीराम भक्ति से प्रेरणा लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। ताजा समाचार
Post a Comment