शिवराज बोले- शोषण की व्यवस्था है संविदा, जरूरी है सुधार

शिवराज बोले- शोषण की व्यवस्था है संविदा, जरूरी है सुधारमंथन न्यूज़ -मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे संविदाकर्मियों उस वक्त राहत की उम्मीद जगी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा नियुक्ति के बारे में एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मैं मानता हूं की संविदा व्यवस्था शोषण की व्यवस्था है और इस व्यवस्था में सुधार होना चाहिए.

हालाकि सीएम शिवराज ने कहा कि जिनको भी समस्या है वह आकर मुझसे मिले समस्या का समाधान निकाला जाएगा. आंदोलन करना हल नहीं है.

वहीं संविदानीति को खत्म करने को लेकर सीएम के बयान का संविदा कर्मचारियों ने स्वागत किया है. सीएम के बयान पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएम से अपील की है कि CM विभागीय स्तर की समस्याओं का निराकरण करें.

कर्मचारियों ने कहा कि अप्रेजल, आउटसोर्सिंग और पद समाप्ति के कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को हर वर्ष नौकरी से निकाला जा रहा है. सीएम को इस तरफ ध्यान देना होगा.